scorecardresearch
 

हरिद्वार में ईद पर कुर्बानी दे सकेंगे मुस्लिम, राज्य सरकार के फैसले पर HC ने रोक लगाई

राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि बूचड़खाने सिर्फ उस इलाके में प्रतिबंधित होने चाहिए जहां धार्मिक स्थान हो. पूरे जिले में इस रोक का कोई औचित्य नहीं है.

Advertisement
X
बकरीद के दिन पशुओं की कुर्बानी दी जाती है. -सांकेतिक तस्वीर
बकरीद के दिन पशुओं की कुर्बानी दी जाती है. -सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च 2021 में बूचड़खानों पर लगाया गया था बैन
  • मंगलौर में करीब 90 फीसदी है मुस्लिम आबादी

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने हरिद्वार जिले में पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से बूचड़खानों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है. बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद करने के खिलाफ हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. 

Advertisement

याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाई कोर्ट ने हरिद्वार जिले के मैंगलोर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय को ईद की कुर्बानी देने की अनुमति दे दी है. हालांकि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मैंगलोर नगर पालिका और याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया है कि बकरीद पर कुर्बानी सिर्फ बूचड़खाने में ही की जाएगी.

चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस आरसी खुल्बे की बेंच ने निर्देश दिया कि 10 जुलाई को सिर्फ मंगलौर में ही मुस्लिम समुदाय के लोग पशुओं की बली दे सकेंगे. ये भी साफ किया कि पशुओं की बलि मान्यता प्राप्त बूचड़खाने में ही की जाएगी, न कि गलियों और मोहल्लों में.

मार्च 2021 में बूचड़खानों पर लगाया गया था बैन

बता दें कि मार्च 2021 में हरिद्वार के सभी इलाकों को बूचड़खाना मुक्त घोषित कर दिया गया था. सरकार की ओर से ये आदेश कुंभ को लेकर किया गया था. उस दौरान हरिद्वार जिले के भाजपा विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर हरिद्वार में संचालित बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने जिले के दो नगर निगमों, दो नगर पालिकाओं और पांच नगर पंचायतों में चल रहे बूचड़खानों को जारी एनओसी को रद्द कर दिया गया था. 
 
याचिकाकर्ताओं की ओर से बकरीद को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिका में ये कहा गया था कि मंगलौर में करीब 90 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, इसलिए बकरीद पर मंगलौर में मुस्लिम समुदाय को कुर्बानी की इजाजत मिले.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement