scorecardresearch
 

क्रिसमस से पहले गुलजार हुए हिल स्टेशन, औली में उमड़े पर्यटक, अटल टनल के पास लगा 5 KM लंबा जाम

क्रिसमस और वीकेंड के साथ ही पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक के हिल स्टेशनों में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. उत्तराखंड के औली में जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच गए हैं तो वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है.

Advertisement
X
औली में चीयर लिफ्ट में बैठने वाले पर्यटकों की लगी लंबी लाइन
औली में चीयर लिफ्ट में बैठने वाले पर्यटकों की लगी लंबी लाइन

क्रिसमस के वीकेंड के साथ ही पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. हिमाचल हो या उत्तराखंड हर जगह पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के मनाली व सोलन और उत्तराखंड के औली से कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो आए हैं जहां क्रिसमस से पहले पर्यटकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. हालांकि औली में इस समय बर्फ पिघल चुकी हो लेकिन पर्यटकों का यहां तांता लगा हुआ है.

Advertisement

औली में चीयर लिफ्ट के लिए लगी लाइन

औली में हवा हवाई सफर करने वाली चीयर लिफ्ट में पर्यटकों की सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं अब पर्यटक लाइन में लगकर यहां अपने नंबरों का इंतजार कर रहे हैं.

औली में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

दूसरी तरफ औली की वादियों में बड़ी संख्या में इस समय पर्यटक अपना क्रिसमस और वीकेंड मनाने पहुंचे हैं, हालांकि बर्फ ना होने के चलते पर्यटकों को मायूस भी होना पड़ रहा है, बावजूद इसके औली की वादियों में चीयर लिफ्ट का आनंद उठाने के लिए पर्यटक अपने नंबरों का इंतजार कर रहे हैं. 

ऐसे में इस समय औली एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार दिखाई दे रहा है, वही अब हर किसी को यहां बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

अटल टनल के नजदीक लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम

वहीं हिमाचल प्रदेश के मनाली में अटल टनल के दोनों छोर पर हुई बर्फबारी के बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. वीकेंड होने के चलते भारी संख्या में पर्यटक भी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं. वीकेंड पर शनिवार देर शाम को मनाली के अटल टनल से सोलंगनाला तक भारी जाम देखने को मिला और करीब 10 बजे तक स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी इस भारी जाम में फंसे रहे. सोलन में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली है.

पर्यटकों को अटल टनल से मनाली मनाली पहुंचे में करीब 4 घंटे लग गए. जानकारी के अनुसार अटल टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही को सोलंगनाला पर रोक दिया था. इसके चलते सोलंगनाला में ही पर्यटकों ने वाहन जहां-तहां सड़कों पर ही पार्क कर दिए. इसके बाद यहां वाहनों की लम्बी कतार लग गयी और करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement