कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. इस पर सभी राजनैतिक पार्टियों की तरफ से लगातार बयानबाजी चल रही है. ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी कैसे चुप बैठ सकते हैं. नैनीताल से अपने चुनाव प्रचार का आगाज करने पहुंचे कोश्यारी ने कहा कि सभी नदी-नाले बीजेपी में मिलना चाहते हैं.
उत्तराखंड की राजनीति में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भूचाल लाने वाले सतपाल महाराज के इस कदम से राज्य के शीर्ष बीजेपी नेता कुछ उखड़े-उखड़े से नजर आ रहे हैं. सतपाल महाराज के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी के कई दिग्गजों के माथों पर भी चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं.
इस पूरे मामले को लेकर कुछ ऐसा ही बयान सामने आया है पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी का. बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद नैनीताल में रोड शो करने पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि बीजेपी की लहर है और सभी नदी-नाले बीजेपी में मिलना चाहते हैं.
कोश्यारी ने कहा, 'मैंने पहले ही कह दिया था कि उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव के बाद नहीं रहेगी और हरीश रावत विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी की हवा चारों ओर है और सब लोग बीजेपी में आना चाहते हैं.' उन्होंने बाकी पार्टियों को नदी-नाले और बीजेपी को गंगा बताया. उन्होंने कहा कहा कि ‘जो भी नदी-नाला हमारी गंगा में आना चाहता है उसका हम स्वागत करते हैं.’
भगत सिंह कोश्यारी को बीजेपी से नैनीताल लोकसभा का टिकट मिलने के बाद से वह अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वे शुक्रवार को नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो करके जनता से मोदी के पक्ष में वोट देने की अपील की.