साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह दो फरवरी को देहरादून जाएंगे. उत्तराखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भटट ने कहा कि अमित शाह दो फरवरी को देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसके जरिए आम चुनावों के मद्देनजर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरेंगे.
अजय भटट ने कहा, ‘उनके दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में निश्चित रूप से जोश का संचार होगा और वे राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में पार्टी के जबरदस्त प्रदर्शन को दोहराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित होंगे.’ राजनीतिक प्रेक्षकों (Political observers) का मानना है कि अमित शाह का दौरा इस बात का संकेत है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान जैसे हिंदी भाषी राज्यों में हाल में मिली पराजय के बाद अब पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में कोई कसर नहीं छोडना चाहती है.
इन चुनावों में भाजपा के सामने 2014 की तरह राज्य की पांचों लोकसभा सीटें जीतने की चुनौती है, जबकि 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 57 पर विजय हासिल करने वाली पार्टी पर अपने प्रदर्शन को दोहराने का भी दवाब है. उत्तराखंड में पिछले साल जून में अपने दौरे के समय अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पिछले लोकसभा और विधानसभा के प्रदर्शन को दोहराने के लिए अपने वोट बैंक को बनाए रखने के निर्देश दिए थे.