उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पुराने कांग्रेसी सतपाल महाराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एक बार फिर से आरोपों की झड़ी लगा दी. बीजेपी के दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भांग की खेती और शराब बनाने की बात करते हैं. क्या इस तरह उत्तराखंड का विकास होगा?
दूसरी तरफ हरीश रावत राष्ट्रपति और गृह मंत्री को उत्तराखंड में धार्मिक स्थानों की जमीन हड़पने के मामले में ज्ञापन भेज रहे हैं. उत्तराखंड में हो रहे घोटाले के तार दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से जुड़े हैं. बीजेपी के दोनों नेताओं ने मांग की उत्तराखंड सरकार के घोटाले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जवाब दें.
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरीश रावत की सरकार प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता भी नाराज हैं. इसलिए कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है और ऐसा लगता हैं की उत्तराखंड में कांग्रेस नाम की चीज रहेगी नहीं.
निशंक ने आगे कहा की हरीश रावत ने सरकार बचाने के लिए जो पैसा खर्च किया था अब उसकी रिकवरी कर रहे हैं. उत्तराखंड में हरीश रावत को 'हरदा' कहा जाता है, अब वहां हर चीज पर 'हरदा टैक्स' लग रहा है जो बीस फीसदी तक है.
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में बीजेपी कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई का फायदा उठाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की लंबी होती कतार कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई से ज्यादा खतरनाक है.