उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को विधानसभा के बाहर हाई वॉल्टेज प्रदर्शन का दौर चला. लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने एक बेजुबान घोड़े को पीटकर न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया, बल्कि इस कारण विवादों में भी आ गए. विधायकजी ने मामले में अपनी सफाई दी है, जबकि उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.
Visuals of BJP MLA Ganesh Joshi lathi-charging the horse during BJP protest against state Government earlier today. pic.twitter.com/Ct2OQiLlRz
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने कहा, 'हमने वीडियो फुटेज देखी है. उसमें दिख रहा है कि विधायक घोड़े को पीट रहे हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.' मुख्यंत्री हरीश रावत ने भी प्रशासन से घोड़े का हालचाल लिया है. उन्होंने एसएसपी से कहा कि अगर जरूरत पड़े तो वह इलाज के लिए तमिलनाडु अस्पताल की भी सहायता ले सकते हैं. यही नहीं, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
It is seen in the video footage that the horse was hit by the MLA (Ganesh Joshi)-Dehradun SSP Sadanand Date pic.twitter.com/ekYmp3XgBL
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
दूसरी ओर, घोड़े का इलाज कर रहे डॉक्टर आरएस नेगी ने बताया कि घोड़े को गंभीर चोटें आई हैं. उसके पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं. हालांकि वह खतरे के बाहर है.
Horse is serious. Not that he is in danger, but if he gets septicaemia in future, it can cause problems-Dr.RS Negi pic.twitter.com/z4gLIBHfic
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
दरअसल, देहरादून विधानसभा घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को जब रोकने की कोशिश की तो, विधायक गणेश जोशी पुलिस के घोड़े पर ही बरस पड़े. उन्होंने घोड़े को लाठी से पीट कर लहूलुहान कर दिया. इस दौरान घोड़ा बुरी तरह घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा.
The horse wasnt given any water throughout the day: BJP MLA Ganesh Joshi on injuring the horse during BJP protest pic.twitter.com/TXzhYu9ueN
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
दूसरी ओर, जब माननीय की इस कारस्तानी पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने हास्यास्पद सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि घोड़े को सुबह से पानी नहीं दिया गया था. वह प्यासा था और इसलिए गिर गया. विधायक ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है.
As soon as some water was given to the horse he was fine, he was just thirsty. I am not at fault at all: BJP MLA Ganesh Joshi
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016
BJP protest against state Govt over various state related issues in Dehradun (Uttarakhand) pic.twitter.com/x7BSInoRhL
— ANI (@ANI_news) March 14, 2016