उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर तरुण विजय राज्य के चकराता इलाके में पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि विजय , चकराता में दलितों के उत्पीड़न और उन्हें मंदिरों में प्रवेश ना करने देने के विरोध में निकली परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. इसी यात्रा के दौरान पोखरी के सिल्गुड महाराज के मंदिर में दलितों को प्रवेश दिलाते वक्त हुए पथराव में तरुण विजय समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
तरुण विजय समेत सभी घायलों को चकराता के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीएम हरीश रावत ने बीजेपी सांसद पर हुए पथराव मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.