scorecardresearch
 

उत्तराखंड में बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन रोका

बीजेपी ने उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ़ को देखते हुए अपनी प्रदेश इकाई को ‘जेल भरो आंदोलन’ स्थगित करने को कहा है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

बीजेपी ने उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ़ को देखते हुए अपनी प्रदेश इकाई को ‘जेल भरो आंदोलन’ स्थगित करने को कहा है.

Advertisement

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को यह निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि राज्य में आई भयंकर बाढ़ के कारण जान माल की व्यापक क्षति को देखते हुए उत्तराखंड में जेल भरो आंदोलन को स्थगित किया जाए.

भाजपा ने यूपीए सरकार के कथित घोटालों, कुशासन और मंहगाई के विरोध में 17 से 30 जून तक देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है, जिसमें उसके वरिष्ठ नेता गिरफ्तारी देंगे.

राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में वे बाढ़ पीड़ितों की सहायता और राहत कार्य को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा, ‘बाढ़ के इस संकट का सत्ता पक्ष और विपक्ष को एक साथ मिलकर सामना करना चाहिए. संकट की इस घड़ी में पूरी भाजपा प्रदेश की जनता के साथ है.’

Advertisement
Advertisement