उत्तराखंड के चमोली जिले में धौली गंगा नदी से दो नेपाली मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बुधवार को जोशीमठ-मलारी मार्ग पर पुल के नीचे शवों को देखा और इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को नदी से बाहर निकाला.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान नेपाल के सुर्खेत जिले के बाबई हाथीखाल निवासी सुभाष पांडे (24) और चित्र बहादुर (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक अन्य नेपाली श्रमिक, हरि, लापता है और उसकी तलाश जारी है.
दो नेपाली मजदूरों की मिली लाश
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी लोग नेपाली श्रमिक थे. मृतकों का साथी नोख बहादुर ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले सभी ने मंगलवार रात को जमकर शराब पी थी. नोख ने बताया कि वह सो गया था जबकि बाकी तीन लोग आग के पास बैठे हुए थे. उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उसके सोने के बाद क्या हुआ.
बुधवार को दो मजदूरों के शव नदी से बरामद हुए जबकि तीसरा श्रमिक हरि अभी भी लापता है. पुलिस ने बताया कि हरि के कपड़े नदी के किनारे पाए गए हैं. आशंका है कि वह नदी में बह गया होगा.
लापता मजदूर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता श्रमिक की खोज में लगी हुई है. स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हादसा था या कुछ और. मजदूरों की मौत के बाद उनके परिवारों को गहरा सदमा लगा है. पुलिस ने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.