उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत चौरी घट्टी नामक स्थान पर बुधवार सुबह एक बस दुर्घटना में पांच महिलाओं सहित 10 यात्रियों की मौत हो गई. घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं.
एक हजार फीट गहरी खाई में गिरी बस
अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक के.एस. नागन्याल ने कहा, 'यूके 04TA0192 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बस सुबह लगभग छह बजे अल्मोड़ा के मासी से नैनीताल जनपद के अंतर्गत रामनगर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में 10 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं.'
बचाव अभियान में आई दिक्कत
नागन्याल ने कहा कि सभी घायलों को अल्मोड़ा सी.एच.सी में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा, 'खाई इतनी अधिक गहरी है कि बचाव अभियान में काफी दिक्कत आ रही है. सभी मृतकों व घायलों को बाहर निकाल लिया गया है.'
घटनास्थल पर ही पोस्टमॉर्टम की तैयारी
नागन्याल ने बताया कि मृतकों का घटनास्थल पर ही पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की जा रही है. अभी मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अगर तत्काल हरकत में आ जाता, तो कुछ लोगों को बचाया जा सकता था.
घायलों में 5 की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक आठ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घायलों में पांच यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.