scorecardresearch
 

अल्मोड़ा में एक हजार फीट गहरी खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत चौरी घट्टी नामक स्थान पर बुधवार सुबह एक बस दुर्घटना में पांच महिलाओं सहित 10 यात्रियों की मौत हो गई. घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
खाई में गिरी बस
खाई में गिरी बस

Advertisement

उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत चौरी घट्टी नामक स्थान पर बुधवार सुबह एक बस दुर्घटना में पांच महिलाओं सहित 10 यात्रियों की मौत हो गई. घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं.

एक हजार फीट गहरी खाई में गिरी बस
अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक के.एस. नागन्याल ने कहा, 'यूके 04TA0192 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बस सुबह लगभग छह बजे अल्मोड़ा के मासी से नैनीताल जनपद के अंतर्गत रामनगर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग एक हजार फीट गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में 10 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं.'

बचाव अभियान में आई दिक्कत
नागन्याल ने कहा कि सभी घायलों को अल्मोड़ा सी.एच.सी में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा, 'खाई इतनी अधिक गहरी है कि बचाव अभियान में काफी दिक्कत आ रही है. सभी मृतकों व घायलों को बाहर निकाल लिया गया है.'

Advertisement

घटनास्थल पर ही पोस्टमॉर्टम की तैयारी
नागन्याल ने बताया कि मृतकों का घटनास्थल पर ही पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की जा रही है. अभी मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अगर तत्काल हरकत में आ जाता, तो कुछ लोगों को बचाया जा सकता था.

घायलों में 5 की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक आठ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घायलों में पांच यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement