उत्तराखंड के टिहरी जिले के सकनीधार में आज सुबह लगभग 300 मीटर की उंचाई से रोडवेज की एक बस गंगा नदी में गिर गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई है.
देवप्रयाग में एक पुलिस अधिकारी ने बताया 52 यात्रियों को लेकर दिल्ली से गुप्तकाशी की ओर जा रही रोडवेज की बस सुबह छह बज कर 15 मिनट पर जिले के देवप्रयाग और व्यासी के बीच सकनीधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
उन्होंने बताया कि 10 शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि बचाव दल बस की तलाश कर रहा है. माना जा रहा है कि बस पानी के तेज बहाव में बह गई है.
शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बस में 52 यात्री सवार थे और अभी तक बस का पता नहीं चल सका है.