scorecardresearch
 

कुत्ते के पीछे दबे पांच चल रहा था तेंदुआ और फिर..., देखें वायरल Video

मदन मोहन को लगा था कि फुटेज में चोर नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें फुटेज में दिखा कि एक बड़ा सा गुलदार आवारा कुत्ते का पीछा करते हुए मॉल में अंदर दाखिल हुआ था. वह सीढ़ियों पर कुत्ते के पीछे ऊपर आता और नीचे जाता नजर आया.

Advertisement
X
मॉल में घुसा गुलदार.
मॉल में घुसा गुलदार.

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के कठायतबाड़ा क्षेत्र में गुलदार (तेंदुआ) का आतंक बढ़ता जा रहा है. रिहायसी इलाकों में गुलदार लगातार नजर आ रहे हैं. यहां के एक मॉल में भी गुलदार कुत्ते के पीछे-पीछे उसका शिकार करने के लिए जा घुसा. पूरी घटना मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है. इसमें गुलदार कुत्ते के पीछे-पीछे सीढ़ियों पर आता-जाता नजर आ रहा है.

Advertisement

दरअसल, बागेश्वर जिला मुख्यालय के कठायतबाड़ा क्षेत्र के 99 मॉल के मालिक मदन मोहन ने बताया कि 12 सितम्बर के सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो दुकान के बाहर रखा सामान बिखरा हुआ पाया. उन्हें लगा कि दुकान में चोरी हुई है. उन्होंने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को खंगाला.  

मदन मोहन को लगा था कि फुटेज में चोर नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें फुटेज में दिखा कि एक बड़ा सा गुलदार आवारा कुत्ते का पीछा करते हुए मॉल में अंदर दाखिल हुआ था. वह सीढ़ियों पर कुत्ते के पीछे ऊपर आता और नीचे जाता नजर आया. 

देखें वीडियो...

पिंजरा लगाकर पकड़ा जाए गुलदार

मदन मोहन ने बताया कि शाम होने पर वह अपनी दुकान बड़ा कर जल्दी घर चले गए थे. क्योंकि इलाके में गुलदार के नजर आने की बात कही जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि भी हो गई है. मदन का कहना है इस घटना के बाद से हम लोगों को काफी डर लग रहा है. हम लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.

Advertisement

गश्त बढ़ाई गई है: वन अधिकारी

वहीं, इस मामले पर वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत का कहना है कि गर्मी से जाड़े का समय शुरू होते है तो गुलदार की चहलकदमी जंगल से रिहायशी इलाकों में बढ़ती है. इलाकों में वन विभाग की टीम की गश्त बढ़ाई गई है.  साथ ही नगर पालिका से भी कहा जा रहा है कि शहर भर में रास्तों के किनारे पर मौजूद झाड़ियों को काटा जाता रहे, जिससे गुलदार को छिपने की जगह न मिले. 

Live TV

Advertisement
Advertisement