तबाही से कराह रहे उत्तराखंड में जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी है. इस बीच यहां फंसे लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि बारिश रुक गई है और मौसम साफ हो गया है. राहत-बचाव कार्य फिर से तेजी से शुरू हो गया है. शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश ने अडंगा डाल दिया था.
रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच खराब मौसम के कारण आने वाले 48 घंटों की अहमियत और भी बढ़ गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक 24 जून से 28 जून तक फिर से जबरदस्त बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है बारिश लगातार दो-तीन दिन तक चलने के आसार हैं.
पहाड़ों में कुदरत की विनाशलीला का इससे डरावना मंजर शायद ही कभी किसी ने देखा हो. बारिश और भूस्लखन से आई आफत से जिंदगी बेजार हो गई है. मरनेवालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और रास्तों में अब भी फंसे 50 हजार से ज्यादा लोग जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं.
सेना के हेलीकॉप्टर पहाड़ों पर लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन फंसे हुए लोगों की तादाद इतनी है कि सभी लोगों को निकाल पाना आसान नहीं है. सेना को सब सलाम कर रहे हैं लेकिन जख्म के बाद मरहम की तलाश कर रहे लोगों को राज्य सरकार से खासी नाराजगी है.
अभी भी उत्तरकाशी से लेकर चमोली तक कई जगहें ऐसी है जहां लोग फंसे हुए हैं और अब तक वहां कोई नहीं पहुंचा है.
पहाड़ पर आए महाविनाश में कितने लोगों ने जान गंवाई इसका सही सही अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. क्योंकि कई शवों की अभी शिनाख्त ही नहीं हो पाई है. हरिद्वार में तो गंगा नदी अपने साथ शवों को बहाकर ला रही है.
पूरे उत्तराखंड मे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना के लिए अगले 48 घंटे सबसे अहम हैं. 50 हजार से ज्यादा लोग अब भी राज्य में अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 जून से पहाड़ों में फिर भारी बारिश आ सकती है ऐसे में सेना के सामने बड़ी चुनौती है कि तब तक ज्यादा से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर लें. नहीं तो बारिश शुरू होने के बाद लोगों को निकालने बहुत ही मुश्किल होगा.
उत्तराखंड की आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए हेल्पालाइन नंबर इस प्रकार हैं:
पिथौरागढ़: 05964-228050, 226326
अल्मोड़ा: 05962- 237874
नैनीताल: 05942- 231179
चमोली: 01372- 251437, 251077
रुद्रप्रयाग: 01364- 233727
उत्तरकाशी: 01374- 226461
देहरादून: 0135- 2726066
हरिद्वार: 01334- 223999
टिहरी गढ़वाल: 01376- 233433
बागेश्वर: 05963- 220197
चम्पावत: 05965- 230703
पौड़ी गढ़वाल: 01368- 221840
उधम सिंह नगर: 05944- 250719, 250823