scorecardresearch
 

चमोली हादसा: 202 लापता, 19 शव बरामद, राहत बचाव जारी, पढ़ें बड़े अपडेट

उत्तराखंड के चमोली में बीते दिन ग्लेशियर टूटने से जो तबाही हुई उसमें अबतक 19 लोगों की जान चली गई है. बीती शाम से ही एजेंसियों की तरफ से राहत बचाव का काम किया जा रहा है.

Advertisement
X
राहत बचाव के काम में जुटी हैं एजेंसियां (PTI)
राहत बचाव के काम में जुटी हैं एजेंसियां (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में तबाही के बाद राहत का काम
  • अबतक 19 शवों को बरामद किया गया है

उत्तराखंड के चमोली में बीते दिन ग्लेशियर टूटने से जो तबाही हुई उसमें अबतक 19 लोगों की जान चली गई है. बीती शाम से ही एजेंसियों की तरफ से राहत बचाव का काम किया जा रहा है. सोमवार सुबह से ही राहत बचाव कार्यों में तेजी आई है. ऐसे में अभी तक के मुख्य अपडेट क्या हैं, उसपर एक नज़र डालिए...

•    ग्लेशियर टूटने से सबसे अधिक तबाही चमोली के आसपास के इलाके में हुई है. यहां तपोवन प्लांट के पास टनल में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका है.

•    सोमवार दोपहर तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 19 शवों को बरामद कर लिया गया.

•    उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, कुल 202 लोग लापता हुए हैं, जिनमें से कुछ को बचा लिया गया है. जिन लोगों की तलाश की जा रही है, उनमें अधिकतर मजदूर हैं. कुछ लोग गार्ड्स, गांववाले भी हैं.

•    तपोवन प्लांट की टनल में करीब 37 लोगों के फंसे होने की खबर है. ये टनल करीब ढाई किमी. लंबी है और काफी जटिल है. ऐसे में यहां पूरा मलबा भर जाने के कारण राहत बचाव करने में मुश्किल आ रही है. अभी तक सौ मीटर ही टनल साफ हो पाई है.

•    ITBP की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. आईटीबीपी की ओर से अब स्निफर डॉग्स को लगाया जा रहा है, ताकि अंदर सुरंग में किसी भी व्यक्ति की तलाश की जा सके.

•    सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी जोशीमठ पहुंचे. यहां पर उन्होंने राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया.

•    सोमवार को ही भूवैज्ञानिकों की टीम भी हादसे वाले स्थल पर पहुंची. अभी एक वैज्ञानिक और कुछ अन्य लोगों की टीम उस स्थल का दौरा करेगी, जहां ग्लेशियर टूटा. उसके बाद विस्तार से जांच की जाएगी. 

आपको बता दें कि रविवार सुबह ही उत्तराखंड के चमोली इलाके में ग्लेशियर टूट गया था, जिसके बाद नदियों का बहाव काफी तेज हुआ. यहां कुल दो पावर प्लांट को नुकसान पहुंचा, पुल टूट गए और काफी लोग बह गए. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख और केंद्र सरकार ने दो लाख का मुआवजा देने की बात कही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement