उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब और आसान होगी. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की सड़क डबल लेन हो जाएगी. अलाइनमेंट बदलने के साथ ही रास्ता सुविधाजनक और छोटा हो जाएगा. दशहरे से इस परियोजना का श्रीगणेश हो जाएगा. इसे तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, केंद्रीय हाईवे और सड़क परिवहन मंत्रालय की यह महत्वाकांत्री योजना है. दशहरे से काम शुरू हो जाएगा. योजना पूरी होने के बाद मौसम कैसा भी हो लोग आ-जा सकेंगे. नये अलाइनमेंट में कई पुराने मोड़ कम होंगे तो रास्ता छोटा भी होगा.
सरकारी एजेंसियों ने जिस डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. उसके मुताबिक बदरीनाथ और गंगोत्री तक रास्ते का अलाइनमेंट सुधार कर डबल लेन रोड बनाने है. इसमें कई जगह नए पुल बनाने से रास्ता छोटा हो जाएगा. सरकार इस नये रूट पर श्रद्लुओं को पड़ने वाली जरूरतों और तमाम सुविधाओं का ध्यान रखेगी.
बताते चलें कि श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए 21 किमी और यमुनोत्री के लिए 14 किमी पैदल यात्रा करनी होती है. वाहनों के नाम पर सिर्फ खच्चर और पालकियां चलती हैं. सरकार की योजना है कि इस रूट पर भी पक्की सड़क बना दी जाए. इससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो जाएगी.