scorecardresearch
 

उत्तराखंड: 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा 2025, एक महीने तक VIP दर्शन की नहीं होगी अनुमति

चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ धाम की तिथि महाशिवरात्रि पर घोषित होगी. इस साल 60% ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन पंजीकरण होंगे. यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
X
चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी
चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस साल प्रशासन ने यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएं लागू की हैं. चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होगी. बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख महाशिवरात्रि के दिन घोषित की जाएगी.

Advertisement

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि यात्रा मार्ग पर सभी बुनियादी सुविधाएं 15 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी. यदि कोई विभाग तय समय तक काम पूरा नहीं करता, तो उसकी जवाबदेही तय होगी.

चारधाम यात्रा 2025 की तारीखों का ऐलान

इस साल चारधाम यात्रा में 60% पंजीकरण ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन होंगे. ऑनलाइन पंजीकरण उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर किया जाएगा. यह प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होने की संभावना है. वहीं, यात्रा के पहले 15 दिनों तक 24 घंटे ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी.

हरिद्वार और ऋषिकेश में 20-20 तथा विकासनगर में 15 ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जाएंगे. यात्रा से पहले एक महीने तक किसी भी तरह के वीआईपी दर्शन की अनुमति नहीं होगी. सभी श्रद्धालुओं को सामान्य प्रक्रिया से ही दर्शन करने होंगे. इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को सूचना भेजी जाएगी.

Advertisement

30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे

यात्रा मार्ग को छोटे-छोटे सेक्टरों में बांटा जाएगा और हर 10 किलोमीटर पर चीता पुलिस की तैनाती होगी. अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जाएगी. जरूरतमंद यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement