scorecardresearch
 

उत्तराखंडः त्रिवेंद्र रावत भी नहीं पूरा कर सके कार्यकाल, दोहरा गए ND तिवारी का ये रिकॉर्ड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आवास का भी अपना दिलचस्प रहस्य है. नारायण दत्त तिवारी को छोड़ कोई भी मुख्यमंत्री 5 साल पूरा नहीं कर सका. इस सीएम आवास में रहे सभी मुख्यमंत्रियों को उनके कार्यकाल (5 साल) पूरे होने से पहले ही विदाई लेनी पड़ गई.

Advertisement
X
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया (File-PTI)
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
  • एनडी तिवारी के बाद रावत सरकार ने पेश किए 5 बजट
  • मुख्यमंत्रियों के लिए अनलकी रहा है मुख्यमंत्री आवास

उत्तराखंड में एक और मुख्यमंत्री की कुर्सी कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चली गई. त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और उन्हें 4 साल पूरे होने से 9 दिन पहले ही पद से इस्तीफा देना पड़ गया. हालांकि, रावत उत्तराखंड के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने अपनी सरकार के पूरे 5 बजट पेश किए.

Advertisement

कांग्रेस नेता स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के अकेले दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने अपनी सरकार के पूरे 5 बजट पेश किए. हालांकि, वो 4 वर्ष तक ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इससे पहले नारायण दत्त तिवारी (मार्च 2002 से मार्च 2007) ही ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जिन्होंने पूरे 5 बजट पेश किए थे.

उत्तराखंड की राजनीति की विडंबना यही है कि नारायण दत्त तिवारी के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री अपने शासनकाल के पूरे 5 साल शासन नहीं कर सका है. इसका मतलब ये भी है कि बीजेपी को वक्त से पहले ही अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ा है.

CM आवास का 'टोटका'

मुख्यमंत्री के आवास की भी दिलचस्प कहानी है. नारायण दत्त तिवारी को छोड़ कोई भी मुख्यमंत्री 5 साल पूरा नहीं कर सका. लिहाजा, सीएम आवास में रहे सभी मुख्यमंत्रियों को कार्यकाल (5 साल) पूरा होने से पहले ही विदाई लेनी पड़ गई.

Advertisement

पहले भुवन चंद्र खंडूरी, फिर रमेश पोखरियाल निशंक, फिर भुवन चंद्र खंडूरी, उसके बाद विजय बहुगुणा और फिर हरीश रावत. इनमें से कोई भी मुख्यमंत्री 5 साल पूरे नहीं कर सका. हरीश रावत तो 3 बार मुख्यमंत्री बने लेकिन वह एक बार भी 5 साल पूरा नहीं कर पाए.

पिछले कई मुख्यमंत्रियों के लिए अनलकी साबित हुए मुख्यमंत्री आवास में रहने के बजाए हरीश रावत देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस से ही सरकार चलाते रहे.

हरीश रावत ने जब मुख्यमंत्री आवास को अपने ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया, उसके कुछ समय बाद उनकी भी सत्ता पहले संकट में आई और उसके बाद चली गई. अब त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे होने से 9 दिन पहले ही इस्तीफा देना पड़ गया.

 

Advertisement
Advertisement