scorecardresearch
 

तेज रफ्तार बाइक से टकराकर कई फीट दूर गिरा बच्चा, सामने आया दर्दनाक मौत का Video

अपाचे बाइक की टक्कर से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. वह अपने दादा-दादी के साथ सड़क पार कर रहा था. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें बाइक सवार बच्चे को टक्कर मारता नजर आ रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
अपाचे बाइक की टक्कर से बच्चे की मौत.
अपाचे बाइक की टक्कर से बच्चे की मौत.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के में हादसे में 9 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. रविवार को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सड़क पार करने के दौरान बालक तेज रफ्तार बाइक से टकराया और कई फीट तक हवा में उछल गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, रविवार दोपहर को जिले के अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बनियाडी वार्ड के देवनगर में 9 वर्षीय बच्चे की सड़क पार करने के दौरान बाइक से जोरदार टक्कर लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई.

देखें वीडियो...

मामले पर जानकारी देते हुए सदानंद थानाध्यक्ष पोखरियाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे देवनगर में एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. रायड़ी इलाके के रहने वाले देवराज के माता-पिता बनियाडी में किसी सत्संग सभा में सम्मिलित होने के लिए आए थे. 

उनके साथ देवराज का 9 साल के बेटा दक्ष राज भी आया था. सत्संग सभा में सम्मिलित होने के बाद दक्ष अपने दादा-दादी के साथ वापस जा रहा था. इसी बीच उसने दुकान से खाने के लिए कुछ सामान लेने की जिद की. 

तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने मारी टक्कर

जैसे ही दादा-दादी के सड़क पास दुकान की ओर बढ़ने को हुए इतने में दक्ष ने दौड़ लगा दी. तभी दूसरी ओर से चली आ रहा तेज रफ्तार अपाचे बाइक (UK07 DC 0390) से दक्ष टकरा गया. 

Advertisement

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक की स्पीड बहुत ही ज्यादा तेज थी और टकराने के बाद दक्ष कई फुट तक दूसर तक हवा में उछल गया. सड़क पर गिरते ही उसे गंभीर चोट लग गई.

दक्ष की हुई मौत

टक्कर होते ही आस-पास हंगामा मच गया. दक्ष को उठाकर लोग अगस्त्यमुनि अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने बाइक सवार के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement