scorecardresearch
 

स्कूल में हेलमेट पहनकर जाते हैं बच्चे, NHRC ने भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधि‍कार आयोग ने उत्तराखंड सरकार को स्कूल भवनों की जर्जर स्थ‍िति को लेकर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के दुधली गांव के एक सरकारी स्कूल में बच्चे हेलमेट लगाकर स्कूल जाते हैं, ताकि जर्जर छत की प्लास्टर उन्हें चोट न पहुंचा सके. बताया जाता है कि प्लास्टर के गिरने से कई बच्चे घायल हो चुके हैं.

Advertisement
X
स्कूल में हेलमेट लगाकर क्लास करते बच्चे
स्कूल में हेलमेट लगाकर क्लास करते बच्चे

राष्ट्रीय मानवाधि‍कार आयोग ने उत्तराखंड सरकार को स्कूल भवनों की जर्जर स्थ‍िति को लेकर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के दुधली गांव के एक सरकारी स्कूल में बच्चे हेलमेट लगाकर स्कूल जाते हैं, ताकि जर्जर छत का प्लास्टर उन्हें चोट न पहुंचा सके. बताया जाता है कि प्लास्टर के गिरने से कई बच्चे घायल हो चुके हैं.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों मीडिया में ऐसी खबरें आई कि देहराहून से करीब 25 किमी दूर दुधली गांव के एक सरकारी स्कूल के मकान की हालत इतनी खराब है कि उसकी छत का प्लास्टर अक्सर गिरता रहता है. बताया जाता है कि प्लास्टर गिरने के कारण कई बच्चे घायल भी हो गए हैं. ऐसे में माता-पिता अब बच्चों को हेलमेट पहनाकर स्कूल भेजते हैं ताकि उनकी हिफाजत हो सके.

मामले में संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने उत्तराखंड सरकार में शि‍क्षा विभाग के सचिव और जिलाधिकारी को इस बाबत नोटिस जारी किया है. नोटिस में अधिकारियों को दो हफ्तों के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने कहा गया है. नोटिस में यह भी पूछा गया है कि ऐसे और कितने स्कूल हैं, जहां मकान की स्थति जर्जर है. साथ ही उन बच्चों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है, जो हादसे में घायल हुए हैं.

Advertisement

आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद शि‍क्षा विभाग के सचिव ने मामले में रिपोर्ट बनाने के आदेश दे दिए हैं. रिपोर्ट में यह भी शामिल करने को कहा गया कि प्रदेश सरकार की ओर से जर्जर स्कूल भवनों के बाबत क्या-कुछ कदम उठाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement