उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ताइक्वांडो में मेडल फिक्सिंग के मामले पर जब पत्रकारों ने सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और टेक्निकल समिति पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है. वे अपने स्तर पर जो भी कार्रवाई कर रहे हैं, उसमें सरकार का कोई दखल नहीं है.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए देहरादून का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेल स्थलों का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की.
ये भी पढ़ें- भू-कानून, चारधाम यात्रा प्रबंधन और अंकिता भंडारी केस... उत्तराखंड के चर्चित मुद्दों पर क्या बोले सीएम धामी
खिलाड़ियों के भोजन की गुणवत्ता की जांच
सीएम धामी ने औचक निरीक्षण के दौरान खिलाड़ियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों को स्वच्छ और पोषणयुक्त भोजन मिले, ताकि वे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेलों के दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य यह है कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी में नया कीर्तिमान स्थापित करें और खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि राज्य सरकार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.