scorecardresearch
 

स्टिंग ऑपरेशन केस: उत्तराखंड के CM हरीश रावत से आज पूछताछ करेगी CBI

रावत से जांच को लेकर मंगलवार को आने के लिए कहा गया है. एजेंसी के सूत्रों ने दावा किया था कि पहले दौर की पूछताछ में रावत कई मुद्दों पर 'पूर्ण और विस्तृत जानकारियां' नहीं दे पाए जिसके लिए उन्हें दोबारा बुलाया गया है.

Advertisement
X
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत

Advertisement

सीबीआई स्टिंग ऑपरेशन की शुरुआती जांच के सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से मंगलवार को दूसरी बार पूछताछ करेगी. सीबीआई दोबारा इसलिए पूछताछ कर रही है क्योंकि उसका कहना है कि कुछ मुद्दों पर रावत का जवाब संतोषजनक नहीं था.

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि रावत से जांच को लेकर मंगलवार को आने के लिए कहा गया है. एजेंसी के सूत्रों ने दावा किया था कि पहले दौर की पूछताछ में रावत कई मुद्दों पर 'पूर्ण और विस्तृत जानकारियां' नहीं दे पाए जिसके लिए उन्हें दोबारा बुलाया गया है.

रावत ने इसके जवाब में कहा कि उन्होंने सीबीआई के साथ पूरा सहयोग किया. हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि रावत ने किन खास बिंदुओं पर पूरी जानकारी नहीं दी. रावत ने कहा कि वह जांच दल द्वारा पूछे गए सवालों का खुलासा नहीं कर सकते.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे कोई सबूत पेश करने की जरूरत नहीं है. मैंने विधायकों की कोई खरीद फरोख्त नहीं की और ना ही किसी को कोई पैसे दिए. मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे विधायक चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग कहीं भी पहुंच जाते हैं. मैंने उस पत्रकार को सम्मान दिया और उसने मुझे ब्लैकमेल किया. मीडिया को इसपर सोचना चाहिए.'

29 अप्रैल को आए कथित स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में एजेंसी ने शुरुआती जांच दर्ज की थी. जिसमें कथित रूप से रावत को उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान अपने समर्थन के लिए बागी कांग्रेस विधायकों को रिश्वत की पेशकश करते दिखाया गया था. राज्य सरकार (राष्ट्रपति शासन के दौरान) से मिले अनुरोध और उसके बाद बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अधिसूचना के आधार पर शुरुआती जांच दर्ज की गई थी.

Advertisement
Advertisement