उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी आरती का विवाह हल्द्वानी निवासी व्यवसायी गौरव नेगी के साथ हुआ. शादी समारोह में देशभर से लगभग 35-40 हजार मेहमान पहुंचे. शादी में हर तरफ 'शाही' इंतजाम नजर आया.
हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए. मेहमानों के लिए कई लजीज पकवानों के साथ-साथ कुमाउंनी व्यंजन भी बनवाए गए थे.
आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. पुलिस विभाग ने व्यस्ततम नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग को डाइवर्ट करते हुए सड़क के किनारे VIP पार्किंग बना डाली.
इसके आलावा शहर की व्यवस्था संभालने के लिए 250 पुलिस के जवान, 4 एसपी, 10 डीएसपी, 5 कम्पनी PAC, डॉग स्क्वॉड, CCTV कैमरे, एक्स-रे स्कैनर, बम निरोधक दस्ता, पेट्रोलिंग पार्टी आदि की व्यवस्था भी की गई.