उत्तरकाशी जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुजुर्गों का कहना है कि बर्फबारी और बारिश के न होने से ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. जबरदस्त ठंड की वजह से शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन का आलम है. दिनभर चल रही सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं. हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है.
मौसम विज्ञान ने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में बहुत घने कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट है, जबकि, कुछ अन्य मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता छह से चार मीटर तक रहने की आशंका है.
उत्तरकाशी में कड़ाके की ठंड से बेहाल लोग
कोहरे के कारण दून आने वाली ट्रेन तो प्रभावित हैं हीं, हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है. यमुनोत्री धाम में तापमान माइनस 7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जबकि गंगोत्री धाम का तापमान माइनस 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. यूएस नगर और हरिद्वार सहित कुछ मैदानी जिलों में इस दरमियान घना कोहरा छाया रहेगा. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिन तक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. बताया कि कोहरे के कारण राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आ रही है.