scorecardresearch
 

हादसा या सुसाइड... CM पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो की मौत पर उठे सवाल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. कमांडो की मौत गोली लगने से हुई है. इसे सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन आला अधिकारियों का मानना है कि यह बंदूक साफ करते समय हुई दुर्घटना हो सकती है.

Advertisement
X
कमांडो प्रमोद रावत.
कमांडो प्रमोद रावत.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने की गोली लगने से गुरुवार को मौत हो गई. वह अपनी बैरक में ही मृत अवस्था में मिले. प्रमोद सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहते थे. वारदात की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो की संदिग्ध मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के अगरोड़ा के काफलस्यू के रहने वाले थे. एसएसपी ने आगे कहा है कि घटना के बाद उनके परिवार को सूचना दे दी गई है. परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंचे हैं.

छुट्टी ना मिलने पर सुसाइड की बात खारिज की

प्रमोद को छुट्टी ना मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन एसएसपी ने आत्महत्या के पीछे इस कारण को सीधे तौर पर नकार दिया. उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि राइफल साफ करते समय गोली चल गई हो. एसएसपी ने बताया तमाम पहलुओं को‌ लेकर जांच की जा रही है.

Advertisement

एक्सीडेंटल डेथ का भी हो सकता है मामला: ADG

इस पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही लग पाएगा. हालांकि, उन्होंने यह आशंका जताई है कि ये आत्महत्या के अलावा एक्सीडेंटल डेथ का मामला भी हो सकता है. यानी कमांडो को गोली कैसे लगी लगी, इसकी जांच जारी है. छुट्टी का बात पर उन्होंने कहा कि कमांडो ने 16 जून से छुट्टी मांगी थी, जिसे अभी काफी समय बाकी था.

Advertisement
Advertisement