scorecardresearch
 

Uttarakhand: करण महारा को मिली उत्तराखंड कांग्रेस की कमान, धामी को हराने वाले कापड़ी को भी मिला इनाम

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने गणेश गोदियाल से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. बहरहाल कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढ लिया है. इससे पहले शनिवार को पंजाब और कर्नाटक में भी संगठन को मजबूत करने के लिए नए पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गए थे.

Advertisement
X
करण महारा. -फाइल फोटो
करण महारा. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विधायक दल का नेता के रूप में यशपाल आर्य की नियुक्ति की गई है
  • भुवन चंद कापड़ी को बनाया गया विधायक दल का उपनेता

कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढ लिया है. पार्टी ने करण महारा को उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया है. वहीं, विधायक दल का नेता के रूप में यशपाल आर्य की नियुक्ति की है, जबकि विधायक दल के उपनेता के रूप में भुवन चंद कापड़ी की नियुक्ति की गई है. बता दें कि कापड़ी ने विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराया था.

Advertisement

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी ने गणेश गोदियाल से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने करण महारा और य़शपाल आर्य की नियुक्ति की जानकारी दी है.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने पंजाब में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. पार्टी ने यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वारिंग) को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (पीसीसी) नियुक्त किया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी ने नवजोत सिद्धू से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. 

इसके अलावा भारत भूषण आशू को वर्किंग प्रेसिडेंट और प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए सीएलपी नेता नियुक्त किया है. इसके अलावा डॉ. राज कुमार को डिप्टी सीएलपी बनाया गया है. प्रताप सिंह बजवा राज्यसभा सांसद थे. अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह दोनों ही राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.

Advertisement

कर्नाटक में 40 नए उपाध्यक्ष, 109 महासचिव नियुक्त

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कर्नाटक प्रदेश इकाई का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. AICC ने 40 वरिष्ठ नेताओं को KPCC (कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी ) उपाध्यक्ष और 109 को महासचिव नियुक्त किया है. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 

जातियों के आधार पर कर्नाटक में की नियुक्ति 

कांग्रेस ने नियुक्ति के दौरान जाति पर विचार करते समय पिछड़ा वर्ग से 53, अनुसूचित जाति से 25, अनुसूचित जनजाति से 4 लोगों को संगठन में जगह दी है. इस तरह सूची में 23 महिलाओं के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग से 22, लिंगायत समुदाय से 19, रेड्डी लिंगायत समुदाय से 5, ओकालिगा से 16, यौन अल्पसंख्यक से 1 और 4 अन्य को शामिल किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement