रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में रोडशो के बाद हर की पौड़ी पर गंगा आरती की. राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ता मौजूद थे. राहुल गांधी ने करीब 15 मिनट तक गंगा आरती में भाग लिया.
Uttarakhand: Congress VP Rahul Gandhi & CM Harish Rawat took part in Ganga Aarti at Haridwar's Har Ki Pauri, late last night. pic.twitter.com/Of46DVXJ4b
— ANI (@ANI_news) February 13, 2017
गौरतलब है कि रविवार को राहुल गांधी ने हरिद्वार में 75 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को 'कचरा' कह डाला था. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हमने अपनी पार्टी से जो 'कचरा' उठा कर बाहर फेंका था वो मोदी जी ने बीजेपी में रख लिया. रोड शो में राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मैंने हरीश रावत जी से भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
15 फरवरी को मतदान
उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होगा. यहां की 71 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. सोमवार को उत्तराखंड में प्रचार का आखिरी दिन होगा.