scorecardresearch
 

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ ने चबाई महिला की बांह, मौत

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर मार डाला. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.

Advertisement
X

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर मार डाला. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जंगल में घास लेने गई देवकी देवी नाम की अधेड़ उम्र की महिला जब शाम तक नहीं लौटी, तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की और जंगल से उसका एक बांह खाया शव बरामद किया.

शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ढेला रेंज में पथराव किया और तोड़-फोड़ भी की. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर ग्रामीण शांत हुए. मंगलवार सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

'यह बाघ का असामान्य व्यवहार'
कॉर्बेट के फील्ड डायरेक्टर समीर सिन्हा ने बताया कि महिला को हमला कर मारना और फिर उसकी बांह चबा जाना बाघ का असामान्य व्यवहार लगता है, क्योंकि इंसान उसकी आहार श्रृंखला में नहीं आता. इंसान से नजदीकी सामना होने पर अपने बचाव की सहज प्रवृत्ति में वह इंसान पर हमला कर सकता है, लेकिन उसका मांस खाना बाघ की सहज प्रवृत्ति नहीं होती.

Advertisement

सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल ढेला वन रेंज की पखेरुआ पश्चिमी बीट में निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप सहित एक पिंजरा भी लगा दिया गया है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement