scorecardresearch
 

नैनीताल: पहाड़ों पर पर्यटकों की बेपरवाह भीड़ से बढ़ा तीसरी लहर का खतरा, होटल मालिक परेशान

कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह शांत नहीं हुई है. इससे पहले ही नैनीताल (Tourists crowd in nainital), शिमला जैसे हिल स्टेशन्स पर पर्यटकों का जमावड़ा लग चुका है, जो चिंता में डाल रहा है.

Advertisement
X
नैनीताल में पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं
नैनीताल में पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्यटकों की लापरवाही से तीसरी लहर का खतरा बढ़ा
  • नैनीताल में पर्यटक बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. लंबे वक्त तक घर में रहकर जो लोग परेशान हो चुके थे, वे कोरोना का प्रकोप कुछ कम होने के बाद अब इन पर्यटन स्थलों पर पहुंच गए हैं, जिसकी वजह से नैनीताल (Nainital Hill station) और ऐसे सभी पर्यटन स्थलों पर खूब भीड़ हो गई है, जिसमें कोरोना से बचाव को बनाए गए प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है. अब एक्सपर्ट्स के साथ-साथ पर्यटन स्थलों में काम करने वालों को भी तीसरी लहर (Corona Third Wave Fear) का खतरा सता रहा है.

Advertisement

नैनीताल की बात करें तो यहां सैलानियों की इतनी भीड़ (crowd in nainital) है कि होटल फुल हैं और सड़कें जाम से पटी पड़ी हैं. यह सब तो देखा भी जाए, लेकिन सड़कों पर बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे क्या बड़े, क्या बच्चे, इनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

होटल मालिकों का कहना है कि प्रशासन सख्ती करे

जानकारी के मुताबिक, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र से सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके लोग यहां पहुंच रहे हैं.

पर्यटन उद्योग के साथ-साथ खतरा भी बढ़ा

सैलानियों के पहुंचने से पर्यटन उद्योग को तो पंख लग गए हैं, लेकिन वहां लोगों का कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना करना कहीं तीसरी कोरोना लहर की वजह ना बन जाए यह डर अब सता रहा है. बातचीत में माल रोड स्थित अलका होटल के मालिक वेद शाह ने कहा, 'हम भी चाहते हैं कि यहां टूरिस्ट आएं, उनका स्वागत है. लेकिन वे लोग कम से कम मास्क तो पहनें.' दूसरे होटल मालिकों का कहना है कि प्रशासन को वहां सख्ती बढ़ानी चाहिए. मतलब कोई भी टूरिस्ट अगर बिना मास्क के दिखता है तो उससे कम से कम 500 रुपये जुर्माना लिया जाना चाहिए.

Advertisement
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा

बता दें कि एक्सपर्ट्स पहले ही चिंता जता चुके हैं कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ तो अगले कुछ महीनों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. कल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पर्यटन स्थलों से आ रही तस्वीरों पर चिंता जताई गई थी.

Advertisement
Advertisement