उत्तराखंड पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान' को लहूलुहान करने वाले बीजेपी विधायक गणेश जोशी की जमानत याचिका रद्द हो गई है. उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद शनिवार को कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया.
विधायक पर देहरादून में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान' को घायल करने के आरोप हैं. शुक्रवार को विधायक की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने इसी मामले में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के प्रमोद बोरा को भी गिरफ्तार कर लिया था.
काटा गया घोड़े का पैर बोरा पर घोड़े की लगाम खींचने के आरोप हैं. बोरा को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया. गणेश जोशी मसूरी से बीजेपी के विधायक हैं. सोमवार को गंभीर रूप से घायल घोड़े का एक पैर भी काटना पड़ा, जिसके बाद उसे कृत्रिम पैर लगाया गया.
एक और बीजेपी कार्यकर्ता की तलाश
पुलिस ने कहा कि जब बीजेपी ने विधानसभा का घेराव किया था, तब बोरा ने ही सोमवार को घोड़े की लगाम खींची थी. पुलिस को बीजेपी के ही एक और कार्यकर्ता जोगिंदर पुंढीर की तलाश है, जिस पर आरोप हैं कि उसने घुड़सवार को नीचे उतारने की कोशिश की थी.
बताया जाता है कि इसी कारण घोड़े ने अपना संतुलन खोया और उसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया. हालांकि, गणेश जोशी ने कहा था कि लगाम खींचने वाले का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है.