scorecardresearch
 

बारिश से जोशीमठ में फिर बढ़ने लगीं दरारें! प्रशासन अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

जोशीमठ के गांधी नगर वार्ड के वीरेंद्र लाल तमता के नए भवन पर अब दरारे देखने को मिल रही हैं. वीरेंद्र लाल के भाई नरेंद्र लाल ने बताया कि उनके मकान पर पहले बिल्कुल भी दरारे नहीं थीं. प्रशासन ने उनके मकान पर येलो स्टीकर निगरानी के लिए लगाया हुआ था. बारिश के बाद अब मकान में दरारें दिखने लगी हैं.

Advertisement
X
Joshimath Weather
Joshimath Weather

उत्तराखंड के जोशीमठ में दिसंबर और जनवरी में भू-धंसाव की आपदा हर किसी को याद है. दावा किया जा रहा था कि अब दरारें पड़नी रुक गई हैं लेकिन गांधीनगर के एक नए भवन में दरार की हल्की दरारे देखने को मिल रही हैं. दरअसल, इस समय पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि बारिश के चलते भवन में अचनाक हर जगह हल्की-हल्की दरारें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि, प्रसाशन ने इस भवन को येलो जॉन में रखा था क्योंकि इसके आस-पास हर तरफ मकानों में बड़ी-बड़ी दरार और रेड स्टिकर लगे हुए थे, जो अब इस मकान पर भी दिख रहे हैं.

Advertisement

फिर दिखने लगीं दरारें

दिसंबर-जनवरी में जोशीमठ के सुनील, मनोहर बाग, सिंह धार, गांधीनगर, रविग्राम, मारवाड़ी वार्डों में जगह-जगह कहीं खतरनाक तो कहीं माइनर दरारे देखने को मिली थीं. जोशीमठ के गांधी नगर वार्ड के वीरेंद्र लाल तमता के नए भवन पर अब दरारे देखने को मिल रही है. वीरेंद्र लाल के भाई नरेंद्र लाल ने बताया कि उनके मकान पर पहले बिल्कुल भी दरारे नहीं थी.  उनका मकान पूरी तरह से सेफ जोन में था लेकिन प्रशासन ने निगरानी के लिए उनके मकान पर येलो स्टीकर लगाया था. ऐसे में इन दिनों जो बारिश होने के बीच उनके मकान पर जगह-जगह हल्की-हल्की दरारें बढ़ रही हैं. आने वाला समय बरसात का है, ऐसे में खतरा और बढ़ सकता है.

प्रशासन अलर्ट

इस मामले में जोशीमठ के एसडीएम कुमकुम जो ने कहा कि हमें इसकी सूचना मिल चुकी है और जल्द ही इसका सर्वे किया जाएगा ताकि इसकी जांच की जा सके. हालांकि, हमने मकान पर पहले ही येलो स्टिकर लगाया हुआ है. ऐसे में हम लोग हमेशा निगरानी बनाए हुए हैं, थोड़ा सा भी खतरा होता है तो परिवार को तत्काल प्रभाव से शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

जोशीमठ के मौसम का हाल

जोशीमठ के मौसम की बात करें तो यहां अगले हफ्ते में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है. आज यानी 9 मई को आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ बिजली चमकने की संभावना है. एक हफ्ते तक यहां ऐसा ही मौसम रह सकता है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि आने वाले दिनों में इसमें बढ़त दर्ज हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement