उत्तराखंड के हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने उपद्रवियों की पहचान कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से थाने से लूटी 7 पिस्टल और 99 कारतूस बरामद किए हैं.
हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि 25 में से ज्यादातर उपद्रवियों को नैनीताल जिले की सीमा के अंदर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश की गई थी, जहां से कई नामजद आरोपियों के गिरफ्तार किया गया है.
बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटना के मामले में बनभूलपुरा थाने में 3 तीन 21, 22, 23/2024 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं.
पुलिस टीम ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, एफआईआर संख्या 21/24 में नामजद अभियुक्त जुनैद पुत्र असलम निवासी लाइन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 1 तमंचा, 12 कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही मो० निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमंचा, 08 कारतूस बरामद किए हैं. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के पास से 1 तमंचा, 06 कारतूस, शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के पास से 1 तमंचा, 10 कारतूस, अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद, शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद, मो० नईम पुत्र मो० फईम, शाहनवाज पुत्र जुम्मा के पास से 1 तमंचा, 07 कारतूस मिले हैं. शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद, इसरार अली पुत्र अजगर अली, शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब, रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद.
इसके अलावा पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 22/24 मामले में गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद, रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद, मौ0 फरीद पुत्र अब्दुल हमीद के पास से 01 तमन्चा 05 कारतूस, जावेद पुत्र अब्दुल हमीद के कब्जे से 01 तमन्चा 06 कारतूस, मौ0 साद पुत्र रईस अहमद, मौ0 तसलीम पुत्र मौ0 हनीफ.
वहीं, मुकदमा संख्या 23/24 मामले में अहमद हसन पुत्र मेहंदी हसन, शाहरुख पुत्र महबूब, अरजना पुत्र इरफान, रेहान पुत्र अशफाक, जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद, मुजम्मिल पुत्र खलील, माजिद पुत्र मलिक को गिरफ्तार किया है.
आज से बनभूलपुरा में ही लागू रहेगा कर्फ्यू
साथ ही प्रशासन ने बताया कि सोमवार से सिर्फ बनभूलपुरा थाना इलाके में कर्फ्यू लागू रहेगा. बाकी अन्य इलाकों में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र आज से खुले जाएंगे. इसके साथ ही जरूरी सेवा शुरू रहेंगी. इसके अलावा इन इलाकों में धीरे-धीरे इंटरनेट की सेवा भी बहाल की जा रही है. साथ ही नैनीताल और बरेली हाईवे को भी खोल दिया गया है.
CRPF की 4 कंपनी तैनात
हल्द्वानी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शनिवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर 4 सीआरपीएफ की कंपनी को बनभुलपुरा में तैनात करने का अनुरोध किया है. इसके बाद तुरंत बनभुलपुरा में 4 कंपनियों की तैनाती कर दी गई है.
नैनीताल जाने वाले पर्यटकों नहीं होगी परेशानी
बता दें कि बनभूलपुरा हिंसा के बाद नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर गहरा असर पड़ा है. हिंसा के कारण कारोबार में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. वेलेंटाइन वीक के लिए जिन पर्यटकों ने बुकिंग कराई थी वो उन बुकिंग को कैंसिल कर दी हैं.
अब प्रशासन ने कहा कि नैनीताल वाले पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटक रामनगर एवं कालाढूंगी होते हुए आसानी से नैनीताल जा सकते हैं और अब बनभूलपुरा को छोड़कर हल्द्वानी के अन्य क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. तो हल्द्वानी होते हुए भी आसानी से नैनीताल जाया जा सकता हैं. बनभूलपुरा को छोड़ कर आज सुबह से हल्द्वानी सहित अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा भी बहस कर दी गई है. साथ ही रेलवे ने भी हल्द्वानी आने वाली ट्रेनों को हल्द्वानी स्टेशन पर रोकना बंद कर दिया है. ये ट्रेनें अब सीधे काठगोदाम जाएगी और यात्री सुरक्षित वहां से नैनीताल के पर्यटक स्थलों तक पहुंच सकेंगे.