scorecardresearch
 

यति नरसिंहानंद ने की सार्वजनिक जीवन छोड़ने की घोषणा, गलतियों के लिए माफी मांगी

डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद गिरी ने वीडियो जारी कर कहा कि वो अपना सार्वजनिक जीवन छोड़ रहे हैं और आज से उनका नया जीवन शुरू हो रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सार्वजनिक जीवन छोड़ेंगे यति नरसिंहानंद
  • हरिद्वार में जारी किया वीडियो

हरिद्वार में धर्म संसद के आयोजक और हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा हुए गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद गिरी ने सार्वजनिक जीवन को छोड़ने की घोषणा की है. उन्होंने वीडियो जारी कर रहा है कि वे अपनी पुरानी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं.

Advertisement

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद गिरी ने हरिद्वार में वीडियो जारी कर कहा कि वो अपना सार्वजनिक जीवन छोड़ रहे हैं और आज से उनका नया जीवन शुरू हो रहा है. वे अपने पुराने जीवन की गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं.
यति नरसिंहानंद ने कहा कि वे यहां जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को लेने आए थे, लेकिन वह उनके आने से पहले ही रिहा होकर जा चुके हैं, उनकी रिहाई हो चुकी है. उन्होंने बताया कि उनका और हमारा साथ यहीं तक था. मेरी वजह से वो चार महीने से अधिक समय जेल में रहे, जबकि उनका कोई दोष नहीं था. उन्होंने केवल सच बोला था. मैं इसके लिए स्वयं को जिम्मेदार मानता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन इस्लामिक जिहाद से लड़ने में लगाया और अब शेष जीवन मां और महादेव के यज्ञ व योगेश्वर के प्रचार में लगाना चाहता हूं. आज से मेरा जीवन सार्वजनिक जीवन नहीं है.

Advertisement

बता दें कि यति नरसिंहानंद गिरी हमेशा एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ और विवादित बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने ही वसीम रिजवी का धर्म परिवर्तन कराया था. इसके अलावा यति नरसिंहानंद हरिद्वार में धर्म संसद के आयोजक भी रहे हैं, जिसमें एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी की गई थी. 
 

 

Advertisement
Advertisement