scorecardresearch
 

ऋषिकेश में मिली लड़की की लाश, चाचा बोला- अर्जुन 2-2 घंटे करता था बात और शादी से इनकार

ऋषिकेश में 12 दिनों से लापता युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटनास्थल पर संदिग्ध वस्तुएं मिलने के कारण साक्ष्य जुटाने के लिए देहरादून और हरिद्वार से फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
मृतक की फाइल फोटो.
मृतक की फाइल फोटो.

उत्तराखंड के ऋषिकेश में ढालवाला से लापता एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर सबूत इकट्ठा करने के लिए हरिद्वार और देहरादून से फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में प्रेम-प्रसंग के एंगल से जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, पुलिस 12 दिनों से लापता 22 साल की विनीता की तलाश कर रही थी. तलाशी के दौरान देहरादून रोड के पास जंगलों में पुलिस को गंभीर हालत में एक जला हुआ शव मिला. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान विनीता के रूप में करने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की. घटनास्थल पर संदिग्ध वस्तुएं मिलने के कारण साक्ष्य जुटाने के लिए देहरादून और हरिद्वार से फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है.

4 दिसंबर को घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी

पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच से पता चला है कि विनीता का अर्जुन सिंह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था. शायद उनके बीच अनबन हो गई और उसके बाद अर्जुन रावत ने विनीता से शादी करने से इनकार कर दिया. विनीता 4 दिसंबर को बाजार जाने की बात कहकर गई, लेकिन वापस नहीं लौटी.

Advertisement

चाचा ने लगया हत्या का आरोप

फिलहाल, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और विनीता के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं, विनीता के चाचा गजेंद्र कंडियाल ने बताया कि उसने आखिरी बार अर्जुन सिंह नामक लड़के से बात की थी, जो कि टिहरी जिले के प्रताप नगर क्षेत्र का रहने वाला है. वह विनीता से 2-2 घंटे बात करता था और शादी से इनकार कर देता था.

मामल में पुलिस ने कही ये बात

नरेंद्र नगर की सीओ स्मिता ममगाईं ने बताया कि पुलिस मामले की सक्रियता से जांच में जुटी है. विनीता के परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर दृष्टिकोण से घटना की गहनता से जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement