scorecardresearch
 

चमोली त्रासदी: ऋषभ पंत देंगे अपनी मैच फीस, लोगों से भी की मदद की अपील

पंत ने ट्विटर पर लिखा है. उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है. मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आएं.

Advertisement
X
ऋषभ पंत ने बचाव कार्य में अपनी मैच फीस दान करने का एलान किया है. (फाइल फोटो-AP)
ऋषभ पंत ने बचाव कार्य में अपनी मैच फीस दान करने का एलान किया है. (फाइल फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋषभ पंत ने किया मैच फीस दान करने का एलान
  • हरिद्वार के रहने वाले हैं ऋषभ पंत
  • ऋषभ ने अन्य लोगों से भी मदद की अपील की

उत्तराखंड के चमोली में हुई ग्लेशियर टूटने की घटना से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आहत हुए हैं. अपने गृह राज्य में हुई इस घटना को लेकर पंत ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में दान करने का फैसला किया है.पंत ने ट्विटर पर लिखा है. उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है. मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आएं.

Advertisement

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई में इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यहां उन्होंने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 गेंदों में 91 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 9 चौके लगाए.  पंत छक्का लगाने की फिराक में इंग्लैंड के गेंदबाज डॉम बैस का शिकार हुए. ऋषभ पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ है और वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

चमोली घटना की बात करें तो रविवार को यहां दिन में 10 से 11 बजे के करीब ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई. एमएचए के मुताबिक इस घटना में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 6 लोग घायल हैं. ग्लेशियर टूटने के बाद सैलाब इतना तेज था कि PWD के पांच पुल भी बह गए. आईटीबीपी के जवानों ने एक सुरंग से 16 लोगों को बाहर निकाला है. वहीं. दूसरी सुरंग में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. 

Advertisement

चमोली आपदा मे अब तक 25 लोगों को बचाया गया है जिनमें 12 तपोवन से और 13 रैणी से बचाए गए हैं. ग्लेशियर टूटने के बाद तपोवन के पास एक झील बन गई है. अब इस झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी (डीएम) ने एहतियात बरतते हुए टिहरी बांध से पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement