उत्तराखंड के देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से सेना को हर साल कई जांबाज अधिकारी मिलते हैं. अधिकारियों को सेना में शामिल किए जाने पर परेड होती है. परेड के दौरान आईएमए परिसर के बीच से गुजरने वाले राजमार्ग पर आवागमन ठप करना पड़ता है, जिससे आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. अब सरकार ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है.
मुख्यमंत्री टीएस रावत ने सुरंग का निर्माण कराने की घोषणा की है, जिससे आवागमन को कभी रोकना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री रावत ने शनिवार को ऐलान किया कि दो सुरंग बनाई जाएंगी, जिसका शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम का आयोजन 28 सितंबर को होगा. रक्षा मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुरंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ करेंगे.
इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी ने सीएम रावत से मुलाकात कर चर्चा की. सीएम रावत ने बताया कि सुरंग निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. उन्होंने कहा कि परेड के दौरान सुरक्षा कारणों से मार्ग को बंद करना पड़ता था. हमने रक्षा मंत्री और केंद्र सरकार से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सुरंग बनवाने की मांग की थी, जिसे केंद्र ने स्वीकृति दे दी.
गौरतलब है कि आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए सुरंग का निर्माण कराए जाने की मांग लंबे समय से हो रही थी. सेना की ओर से भी यह मांग कई दफे उठाई गई. अब केंद्र ने सुरंग निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.