scorecardresearch
 

कुट्टू का आटा खाने से 100 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, अस्पताल में मरीजों का हाल जानने पहुंचे मंत्री रावत

उत्तराखंड में मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए हैं. स्थिति बिगड़ने पर कई लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया.

Advertisement
X
बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तराखंड के देहरादून में कुट्टू के आटे में मिलावट से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए हैं. करीब 100 लोगों की हालत बिगड़ी है. बड़ी संख्या में लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

यह पूरा मामला विकासनगर क्षेत्र का है. यहां मिलावटी कुट्टू के आटे के सेवन से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए हैं. स्थिति बिगड़ने पर कई लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी अस्पताल पहुंचे और मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने लोगों से बात की और डॉक्टर्स से भी हेल्थ अपडेट लिया.

फिलहाल, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन जिला अस्पताल गए और फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना. साथ ही बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए. 

बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से फूड पॉइजनिंग हुई है. मंत्री ने घटना के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला है कि विकासनगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान का पटेल नगर क्षेत्र में गोदाम है. उन्होंने कुट्टू का आटा विभिन्न दुकानों को वितरित किया था. इनमें अग्रवाल ट्रेड स्टोर (दीपनगर), लक्ष्मी स्टोर (बंजारावाला), संजय स्टोर (करनपुर), शर्मा स्टोर (रायपुर), केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी का अग्रवाल ट्रेडर्स और कोहली ट्रेडर्स (दर्शनी गेट) शामिल हैं.​

पुलिस ने संबंधित दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे को जब्त कर लिया है और जांच जारी है. देहरादून पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्होंने इन गोदामों या दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा है तो उसका सेवन ना करें और आटे की प्रमाणिकता की पुष्टि के बाद ही उसका उपयोग करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement