उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में एड्स को लेकर एक खराब तस्वीर सामने आ रही है जिसमें लगातार बढ़ती HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में जब आजतक की टीम ने इस विषय पर जानकारी ली तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि हर रोज 2 मरीज HIV पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि खुद नोडल अधिकारी भी कर रहे हैं.
दिनोंदिन बढ़ती जा रही एड्स के मरीजों की संख्या
दून अस्पताल में एचआईवी मरीजों की संख्या का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ रहा है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी अशिक्षा और लापरवाही के चलते अपने पैर पसार रही ये बीमारी अब चिंता का विषय बनती जा रही है.
ये भी पढ़ें-कई हिंदू परिवार पहुंचे अटारी बॉर्डर, बताया- क्यों छोड़ना चाहते हैं पाकिस्तान
हर माह दून हॉस्पिटल में होते हैं 1200 टेस्ट
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हर दिन एचआईवी पॉजिटिव के 2 मरीज भर्ती हो रहे हैं जो कि अपने आप में बहुत गंभीर विषय है. जानकारी के मुताबिक दून अस्पताल में एक माह में तकरीबन 1200 टेस्ट होते हैं जिनमें से हर महीने HIV पॉजिटिव के 20 मरीज पाए जाते हैं. कभी-कभी यह संख्या 25 के पार हो जाती है. यानी 1 महीने में 20 से 24 दिन अस्पताल खुलता है तो हर दिन एक या दो मरीज दून अस्पताल में एड्स का होता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे
इस विषय में आजतक ने एचआईवी विभाग के नोडल अधिकारी एस. डी जोशी से जब बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर दिन काफी संख्या में HIV टेस्ट के लिए मरीज आते हैं जिनमें से लगभग हर दिन एक या दो मरीज पॉजिटिव निकलता है. ये हाल तब है जब प्रदेश में HIV की रोकथाम के लिए कई एनजीओ और सरकार एड्स जैसी बीमारी के लिए जागरूकता अभियान चला रही है.
पिछले वर्ष के आंकड़े भी चिंताजनक
विभाग के नोडल अधिकारी की मानें तो बीते साल 2019 के आंकड़े भी चिंताजनक हैं. साल 2019 में दून हॉस्पिटल में 11897 टेस्ट हुए जिनमें से 244 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं जिनमें से 180 पुरुष और 64 महिलायें हैं. साथ ही इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में सबसे बड़ी विडंबना ये है कि देहरादून के महज एक अस्पताल दून अस्पताल में एचआईवी मरीजों की इतनी तादाद सामने आ रही है तो प्रदेश के बाकी अस्पतालों की स्थिति क्या होगी.