scorecardresearch
 

देहरादून: मरीज के लिए नहीं मिला ब्लड डोनर, डॉक्टर ने खुद किया डोनेट, सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ

दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज को कोई ब्लड डोनर नहीं मिल रहा था. उसके जांघ की हड्डी का ऑपरेशन करना जरूरी था. मरीज की बेटी आगे आई, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से वो ब्लड डोनेट नहीं कर सकी, जिसके बाद डॉक्टर ने खुद ब्लड डोनेट किया. सोशल मीडिया पर डॉक्टर की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
डॉक्टर ने मरीज के ऑपरेशन से पहले किया ब्लड डोनेट
डॉक्टर ने मरीज के ऑपरेशन से पहले किया ब्लड डोनेट

देहरादून में एक डॉक्टर द्वारा किए गए काम की सराहना की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. दरअसल डॉक्टर ने एक मरीज का ऑपरेशन करने से पहले अपना ब्लड डोनेट किया था क्योंकि कोई ब्लड डोनर नहीं मिल रहा था.

Advertisement

कई बार सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों के साथ किए गए व्यवहार के लिए आलोचनाओं का सामना करते हैं. बहरहाल एक सरकारी डॉक्टर इंसानियत के लिए चर्चा में है. मरीज के ऑपरेशन करने से पहले ब्लड डोनेट करने वाले इस ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 

कई हड्डियां हुईं थी फ्रैक्चर

दरअसल राजधानी में एक शख्स गहरे गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें शख्स के सीने, बाएं हाथ, जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उसे दून पीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.  

जांघ की हड्डी का करना था ऑपरेशन

तीन दिन तक मरीज को आईसीयू में रखने के बाद डॉक्टरों ने मरीज की जांघ की हड्डी का ऑपरेशन करने का फैसला किया. हालांकि खून की कमी के कारण मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सका. मरीज की बेटी अपना रक्तदान करने के लिए आगे आई, लेकिन कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण वह नहीं कर सकी. जब ब्लड डोनेट करने के लिए कोई आगे नहीं आया तो आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. शशांक सिंह ने खुद मरीज को रक्त देने का फैसला किया. उनकी इस पहल की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की जा रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement