scorecardresearch
 

देहरादून: सस्ते में डॉलर दिलाने के नाम पर लाखों की लूट, तीन पुलिसकर्मी समेत 9 गिरफ्तार

देहरादून में सस्ते डॉलर का झांसा देकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे. आरोपियों ने पीड़ित को 7.50 लाख रुपये और डॉलर से लूट लिया. पुलिस ने 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और नकली डॉलर बरामद किए.

Advertisement
X
सस्ते डॉलर का झांसा देकर लूट, 9 गिरफ्तार
सस्ते डॉलर का झांसा देकर लूट, 9 गिरफ्तार

उत्तराखंड के देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों ने सस्ते डॉलर का झांसा देकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है, पीड़ित यशपाल सिंह को आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि वो उसे 20 हजार डॉलर सस्ते दाम में दिलवा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने पहले असली 400 डॉलर दिखाकर उसे विश्वास में लिया. फिर प्रेमनगर के झाझरा इलाके में डील के बहाने बुलाया. जैसे ही यशपाल वहां पहुंचा, तीन पुलिसकर्मियों सहित अन्य आरोपियों ने उसे धमकाया, मारपीट की और 7.50 लाख रुपये व डॉलर लूट लिए. बाद में ढाई लाख रुपये वापस देकर बाकी रकम आपस में बांट ली.

सस्ते डॉलर का झांसा देकर डकैती

पीड़ित यशपाल सिंह असवाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो ऋषिकेश का रहने वाला है और प्रॉपर्टी का काम  करता है.  कुछ समय पहले उसकी चमोली के रहने वाले कुंदन नेगी से हुई.  कुंदन ने उससे कहा कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान (निवासी मोरी उत्तरकाशी) के पास करीब 20 हजार अमेरिकी डॉलर रखे हुए हैं, जिन्हें वो कम दाम में बदलवाना चाहते हैं. ऐसा कहकर पीड़ित को विश्वास में लेकर डॉलर का सौदा करीब आठ लाख रुपए में तय हुआ.

Advertisement

पीड़ित ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो जांच में तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई. देहरादून पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ढाई लाख रुपये नकद और नकली डॉलर बरामद किए. पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

तीन पुलिसकर्मी समेत 9 आरोपी अरेस्ट

इस मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों की संलिप्तता बेहद गंभीर मामला है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement