उत्तराखंड में शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी. देहरादून जिले के रायपुर ब्लाक में शनिवार की तड़के बादल भी फट गया. सरखेत गांव के लोगों ने बताया कि यह घटना तड़के करीब 2.45 बजे की है. सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ ही देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए. भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है.
रायपुर ब्लाक में बादल फटने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने बताया कि गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कुछ लोगों ने एक रिसॉर्ट में शरण ली है. इसके अलावा शुक्रवार से लगातार शुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
#WATCH | J&K: Heavy rainfall triggers flash floods near Vaishno Devi Shrine in Katra town in Reasi district pic.twitter.com/NhgxNjbV9x
— ANI (@ANI) August 19, 2022
टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूटा
तमसा नदी के उफान पर होने की वजह से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है. तालाब भी क्षतिग्रस्त हो गया है. टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी के पास भी भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई. भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई. हालांकि सुबह करीब 7 बजे से श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू कर दी गई है.