scorecardresearch
 

Uttarakhand Rain: देहरादून में भारी बारिश से ढह गया मकान, मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत

देहरादून के राजपुर इलाके में बीती रात भारी बारिश के कारण एक मकान ढ़ह गया. जिसके मलबे में दबकर एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, तीनों के शव को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement
X
People Trapped after Heavy Rainfall
People Trapped after Heavy Rainfall

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पहाड़ों पर बारिश का दौर जारी है. कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण जलभराव और सड़कों का कटाव देखने को मिला है. वहीं, देहरादून में देर रात भारी बारिश के बीच एक मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

देहरादून के राजपुर इलाके में बीती रात भारी बारिश के कारण एक मकान ढ़ह गया. जिसके मलबे में दबकर एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना काट बंगला राजपुर रोड के पास की है. उन्हें तीन लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली तो  राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर भेजा गया और तत्काल बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया. 

हालांकि, एक बच्चे समेत मलबे में दबे तीनों लोगों में किसी को भी बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने बताया कि तीनों के शव को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने देहरादून में आज, 29 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement