scorecardresearch
 

उत्तराखंड में UCC लागू करने की तैयारी शुरू, पुलिस को दी जा रही कानून की ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता की नियमावली को 20 जनवरी को मंजूरी दे दी थी. इस कानून के लागू होने के बाद विवाह से लेकर तलाक, लिव इन रिलेशनशिप आदि के प्रमाणपत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बनेंगे. दूरस्थ गांवों में इसे पहुंचाने के लिए जनसेवा केंद्रों (सीएससी) की मदद ली जाएगी.

Advertisement
X
उत्तराखंड में पुलिस को वर्कशॉप के जरिए समान नागरिक संहिता की बारीकियों को समझाया जा रहा है. (PTI Photo)
उत्तराखंड में पुलिस को वर्कशॉप के जरिए समान नागरिक संहिता की बारीकियों को समझाया जा रहा है. (PTI Photo)

देहरादून पुलिस मुख्यालय में बुधवार को समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वर्कशॉप में विवाह, तलाक, वसीयत और लिव इन संबंधों के पंजीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई.

Advertisement

समान नागरिक संहिता के उल्लंघन पर दंड के प्रावधानों और अधिकारियों की जिम्मेदारियों पर भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने सवाल पूछे, जिनका कानून के विशेषज्ञों ने जवाब देते हुए बताया कि यह संहिता सभी धर्मों और समुदायों में समानता और समन्वय लाने का प्रयास है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारियां तेज, नया पोर्टल लॉन्च

वरिष्ठ अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने कानून को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव दिए. डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए पुलिस की भूमिका और दायित्वों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे भी इस तरह की वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी. इससे लोगों की शंकाएं दूर होंगी और उन्हें संहिता के बारे में जागरूक किया जा सकेगा.

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को सरकार किसी भी वक्त लागू कर सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता की नियमावली को 20 जनवरी को मंजूरी दे दी थी. इस कानून के लागू होने के बाद विवाह से लेकर तलाक, लिव इन रिलेशनशिप आदि के प्रमाणपत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बनेंगे. दूरस्थ गांवों में इसे पहुंचाने के लिए जनसेवा केंद्रों (सीएससी) की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी से उत्तराखंड में लागू हो जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड! प्रशासन की तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट द्वारा यूसीसी को मंजूरी देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'उत्तराखंड की जनता के साथ हमारा जो वादा, संकल्प था, वह पूरा हो रहा है. जब 2022 के विधानसभा चुनाव में हम देवभूमि की जनता के बीच गए थे तो हमने उनसे वादा किया था, संकल्प लिया था कि हम समान नागरिक संहिता लाएंगे. अब देश में सबसे पहले यूसीसी लागू करने वाला राज्य देवभूमि उत्तराखंड बनने जा रहा है. हम जल्द ही इसकी तिथि की घोषणा करेंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement