scorecardresearch
 

स्विस बैंक में जाने वाला पैसा अब महिलाओं के खाते में जाएगा, उत्तराखंड में बोले अरविंद केजरीवाल

काशीपुर में केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. घर की हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा.

Advertisement
X
काशीपुर में केजरीवाल ने कहा कि इस बार महिलाएं सरकार बनवाएंगी.
काशीपुर में केजरीवाल ने कहा कि इस बार महिलाएं सरकार बनवाएंगी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड के चुनावी दौर पर केजरीवाल
  • सभा में किया घोषणाओं को ऐलान
  • पंजाब और उत्तराखंड में AAP की सभाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को उत्तराखंड के काशीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. घर की हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा.

Advertisement

केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि औरत को पैसे क्यों चाहिए? ये चाहते हैं कि ज़िंदगी भर औरत आदमी के सामने हाथ फैलाती रहे. बेटी, बाप के सामने और पत्नी, पति के सामने, और मां, बेटे के सामने हाथ फैलाती रहे. पैसे में ताकत होती है, आदमी को आजादी महसूस होती है कि गोल गप्पे खा लो, सूट खरीद लो.'

फ्री योजनाएं दे रहा हूं
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, 'महंगाई बहुत ज़्यादा है. इन पार्टियों ने जितना काम किया, उससे महंगाई ही हुई है न कि कुछ सस्ता हुआ है. अकेला मैं हूं जो फ्री योजनाएं दे रहा हूं.'

20% पैसा जाता है भ्रष्टाचार में

AAP के राष्ट्रीय नेता बोले, 'मेरे इस ऐलान के बाद मुझे गालियां दी जाएंगी और पूछा जाएगा कि पैसा कहां से आएगा? कोई पूछे तो बता देता हूं कि उत्तराखंड का बजट 55 हजार करोड़ रुपये का है और इस राज्य में बहुत भ्रष्टाचार है. किसी भी काम में 20% खा जाते हैं. मतलब 11 हजार करोड़ रुपये नेताओं की जेब में और फिर वहां से स्विस बैंक में जाता है. स्विस बैंक में जाने वाला कालाधन 11 हजार करोड़ रुपये हम रोकेंगे और महिलाओं को 1000 रुपए खाते में देंगे, जिसमें 3 हजार करोड़ रुपये ही खर्च होंगे.'

Advertisement

पैसे का इंतजाम करके आऊंगा
केजरीवाल ने कहा कि जब BJP वाले घर आकर बोलेंगे कि केजरीवाल झूठ बोल गया, तो उन्हें बता देना कि केजरीवाल दिल्ली से पैसे का इंतजाम करके आएगा. इस बार निर्णय हमारी महिलाएं लेंगी और अपने आदमी को कहें कि आम आदमी पार्टी को वोट दें. उत्तराखंड में इस बार महिलाएं सरकार बनवाने में भूमिका निभाएंगीं. 

 

Advertisement
Advertisement