scorecardresearch
 

केजरीवाल का कल उत्तराखंड दौरा, कहा- क्या फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejirwal) पंजाब (Punjab) में मुफ्त बिजली (Free Electricity) का राग अलापने के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी कुछ ऐसी ही तैयारी में हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल उत्तराखंड जाएंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
  • फ्री बिजली के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी
  • पंजाब में कर चुके हैं ऐलान

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejirwal) पंजाब (Punjab) में मुफ्त बिजली (Free Electricity) का राग अलापने के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी कुछ ऐसी ही तैयारी में हैं. रविवार को सीएम केजरीवाल पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के दौरे (Uttarakhand Visit) पर जाएंगे.

Advertisement

इस दौरान वह यहां भी राज्य की बीजेपी सरकार को फ्री बिजली के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में हैं. सीएम  केजरीवाल फ्री बिजली के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि  क्या  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तर्ज पर पंजाब और अब उत्तराखंड में मुफ़्त बिजली का ऐलान करेंगे? 

दरअसल,  उत्तराखंड दौरे से पहले अरविंद  केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है. फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता,दूसरे राज्यों से ख़रीदता है. फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री. क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?

इसपर भी क्लिक करें- दिल्ली में भयंकर गर्मी से त्राहिमाम, बिजली की डिमांड 2 साल में सबसे हाई
 

बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे उत्तराखंड पहुंच जाएंगे. वो दोपहर में देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इस दौरान बिजली के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरेंगे. बिजली के मुद्दे पर राज्य सरकारों को घेरने का पैंतरा नया नहीं है. सीएम केजरीवाल इससे पहले पंजाब में भी यह मुद्दा उठा चुके हैं.  दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में अपनी राजनीतिक पैठ बनाने में जुटी आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तरफ बढ़ रहे राज्यों में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है. 

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने इससे पहले पंजाब में भी फ्री बिजली देने का ऐलान किया था. हालांकि वह अपने बयान में घिर गए थे जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 विधानसभा चुनाव में बनती है तो पहले ही आदेश में पंजाब के तमाम लोगों को 300 यूनिट प्रति परिवार मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही 24 घंटे तक बिजली की मुफ्त सप्लाई भी पंजाब के लोगों को दी जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement