scorecardresearch
 

धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम को लेकर भ्रम... एमपी की बजाय उत्तराखंड पहुंच रहे लोग

मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. भारी संख्या में लोग धीरेंद्र शास्त्री के सामने अपनी दिक्कतें और मनोकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं. मगर, कई बार उनके भक्तों को धाम के नाम को लेकर भ्रम हो रहा है. वो मध्य प्रदेश के बजाय उत्तराखंड के बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री. (फाइल फोटो)
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री. (फाइल फोटो)

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए उनके भक्त मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के बजाय उतराखंड के बागेश्वर जिले पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचकर जब उनको पता चलता है कि वो गलत जगह पहुंच गए हैं तो बाबा बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे हैं. 

Advertisement

बागेश्वर कोतवाली पुलिस और बागनाथ मंदिर के पुजारी के पास हर दिन लोग फोन पर संपर्क करते हैं. कई भक्त हजारों किलोमीटर का सफर तय कर उत्तराखंड के बागेश्वर तक पहुंच रहे हैं.

बागेश्वर के कोतवाल ने बताया लोगों से क्या हो रही गलती

बागेश्वर के कोतवाल कैलाश नेगी बताते हैं कि गूगल पर सर्च करके लोग बागेश्वर पहुंच रहे हैं. साथ ही बागेश्वर कोतवाली का नबंर ढूंढकर फोन भी कर रहे हैं. कई बार भटककर बागेश्वर पहुंच रहे लोगों के ठहरने की व्यवस्था पुलिस को ही करनी पड़ती है. 

बच्चों के गुम होने की शिकायतों से बागेश्वर पुलिस परेशान

इतना ही नहीं भक्तों का सामान खोने और बच्चों के गुम होने की शिकायतों से बागेश्वर पुलिस खासी परेशान है.  बागनाथ मंदिर के पुजारी भी बताते हैं कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े फोन उनके पास आते हैं.

Advertisement

बताते चलें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा के साथ ही अपने दरबार को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. भारी संख्या में लोग अपनी मनोकामनाएं और दिक्कतें लेकर उनके दरबार में पहुंचते हैं. कई बार तो इतनी अधिक भीड़ पहुंच जाती है कि सुरक्षाकर्मियों को काबू करने में काफी दिक्कत पेश आती है.

 

Advertisement
Advertisement