scorecardresearch
 

Dehradun: प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर दून पुलिस ने दर्ज किया केस, लागू है धारा 144

Dehradun: देहरादून में धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. डीएम ने संपूर्ण देहरादून जनपद में धारा 144 लागू की थी, इसके बाद भी बेरोजगार संघ से जुड़े कुछ युवा कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे. एसएसपी का कहना है कि हमने युवाओं को कई बार समझाया था.

Advertisement
X
देहरादून: प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज करते पुलिस के जवान. (फाइल फोटो)
देहरादून: प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज करते पुलिस के जवान. (फाइल फोटो)

Uttarakhand News: देहरादून के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर दून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बेरोजगार संघ द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के बाद डीएम ने संपूर्ण देहरादून जनपद में धारा 144 लागू की थी. इस दौरान बेरोजगार संघ से जुड़े कुछ युवा धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

एसएसपी के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन के कई बार समझाने के बावजूद भी धरना प्रदर्शन जारी रखा गया है. इस पर सभी युवाओं के खिलाफ कोतवाली नगर में धारा 188 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जनपद पुलिस का सभी युवा साथियों से अनुरोध है कि कृपया व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस का सहयोग करें.

देखें वीडियो...

प्रशासन की सलाह न मानने पर धारा 144 का उल्लंघन होने की कही बात

वहीं, रविवार देर रात एसडीएम देहरादून दुर्गापाल ने आंदोलनकारी छात्रों को मनाने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्थान आंदोलन के लिए नहीं है, ऐसे में सभी आंदोलनकारी युवाओं से अपील है कि वह जल्द से जल्द शहीद स्मारक को खाली कर दें.

उन्होंने कहा था कि प्रशासन की तरफ से 3 वैकल्पिक स्थान दिए जाएंगे. अगर, आंदोलनकारी चाहें, तो वहां आंदोलन कर सकते हैं. प्रशासन की सलाह न मानने पर धारा 144 का उल्लंघन होगा, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने पर हर एक प्रदर्शनकारी पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे. जिससे कि आगे कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो सकता है. उन्होंने जल्द से जल्द शहीद स्मारक को खाली करने की अपील की थी.

परीक्षाओं में जमकर हो रही धांधली के आरोप में दे रहे थे धरना 

Advertisement

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का आरोप है कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही है. इसकी वजह से सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाएं निरस्त हो रही हैं.

बेरोजगार संघ के मुताबिक, पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, जेई की परीक्षाएं दे चुके युवा अभी भी बेरोजगार घूम रहे हैं. ऐसे में आयोगों और परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जज की निगरानी में CBI जांच की मांग कर रहा है. UKPSC और UKSSC परीक्षा आयोगों में सुधार की मांग को लेकर यूकेएसएससी के अभ्यर्थी देहरादून के गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के साथ आंदोलन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement