scorecardresearch
 

iPhone की नकली एसेसरीज बिल्कुल ओरिजिनल जैसी! एप्पल की ऑडिट टीम के छापे में खुलासा

देहरादून पुलिस और एप्पल की ऑडिट टीम ने चकराता रोड पर स्थित चार मोबाइल दुकानों पर छापा मारा और एप्पल कंपनी के लाखों रुपये की नकली एसेसरीज बरामद की है. पुलिस की इस कार्रवाई पर आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

कहीं आप ब्रांडेड कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन की एसेसरीज किसी लोकल दुकान से तो नहीं खरीद रहे हैं. अगर खरीद रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि नकली सामान को असली बताकर बेचा जा रहा है. ऐसे ही मामले का खुलासा देहरादून में हुआ है. जहां कई दुकानदार एप्पल के नकली केबल, चार्जर, बैटरी, कवर और यूएसबी केबल बेच रहे थे. 

Advertisement

देहरादून पुलिस और एप्पल की ऑडिट टीम ने चकराता रोड पर स्थित चार मोबाइल दुकानों पर छापा मारा और एप्पल कंपनी के लाखों रुपये की नकली एसेसरीज बरामद की. पुलिस की इस कार्रवाई पर आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई. दरअसल 30 जनवरी को संदीप तंवर नाम के शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि चकराता रोड पर कुछ दुकानदार एप्पल मोबाइफोन की डुप्लीकेट एसेसरीज लोगों को ओरिजिनल बताकर बेच रहे हैं.  

नकली एसेसरीज बेचने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
नकली एसेसरीज बेचने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम और स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर चार दुकानों से लाखों का नकली सामान बरामद किया. जिसमें कई नकली मोबाइल फोन तक मिले. पुलिस ने जिन दुकानों पर छापे मारे थे उनमें साईं मोबाइल, गढ़वाल मोबाइल, सतगुरु मोबाइल और गुरु कृपा मोबाइल शॉप है. साईं मोबाइल शॉप से 77 नकली एप्पल के मोबाइल कवर मिले, इसके अलावा नकली एप्पल मोबाइल यूएसबी केबल 9 और दो नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बरामद हुए है. 

Advertisement

वहीं इस मामले पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते दिनों एप्पल के प्रतिनिधि उसने मिलने आए थे और उन्होने शिकायत में बताया था कि देहरादून में एप्पल के नाम पर फर्जी सामान बेचा जा रहा है, जिसके बाद डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने स्थानीय पुलिस को दुकानदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

Advertisement
Advertisement