scorecardresearch
 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां भूकंप आया है, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है.

Advertisement
X
Earthquake in Pithoragarh
Earthquake in Pithoragarh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहां भूकंप आया है, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है
  • इससे पहले उत्तराखंड में फरवरी में भूकंप आया था

उत्तराखंड में एक बार फिर धरती हिली है. पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां भूकंप आया है, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. 

Advertisement

इससे पहले 12 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप का केंद्र होने की सूचना मिली थी. गुरुवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.3 थी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था.

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. भूकंप आने पर अगर हम घबराने की वजह कुछ खास बातों का ध्यान रखें, तो आसानी से सुरक्षित बच सकते हैं.  


1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. 
2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती. 
3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों. 
4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है. 
5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें. 
6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement