उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए.
भूकंप के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था यूनाइटेड स्टेट्स जिओलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल था. भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे था. नेपाल का ये इलाका पिथौरागढ़ के धारचूला से कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित है.
नेशनल भूकंप केंद्र के मुताबिक झटके 12 बजकर 37 मिनट 32 सेकेंड पर आए. स्थानीय लोगें का कहना है कि भूकंप के झटके दो बार महूसस हुए. झटकों की वजह से धारचूला और अस्कोट में लोगों के घरों में रखे सामान भी गिर गए. जल्दबाजी में लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर आ गए. हाल ही में उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी.#Uttarakhand: Light tremor was felt in #Pithoragarh this afternoon. pic.twitter.com/Zq7ARXCRav
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 11, 2018