उत्तराखंड के चमोली जिले के कुछ इलाकों में सोमवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन लोगों में दहशत का माहौल जरूर है.
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके रात करीब 10 बजे महसूस किए गए. रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई, जबकि इसका केंद्र सतह से 10 किमी नीचे दर्ज किया गया. आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस की गई. लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर आ गए.